भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के सामूहिक दुष्कर्म तथा पीडि़ता के पिता की जेल में हत्या के मामले की सीबीआई जांच के बीच उन्नाव में एक और कांड चर्चा में आ गया। यहां घर से सामान लेने निकली किशोरी के साथ दो वर्ष पहले सामूहिक दुष्कर्म के बाद वीडियो बनाकर लगातार शारीरिक शोषण किया गया। परेशान किशोरी की मां ने कल मामला दर्ज कराया है।
उन्नाव में बांगरमऊ के बाद अब सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में महिला अपराध से जुड़ी एक ऐसी वारदात सामने आई, जिससे सनसनी फैल गई। दो वर्ष पहले घर से सामान खरीदने निकली किशोरी को कार सवार तीन युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा किया।
सफीपुर का यह मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव बह्मना का है। यहां रहने वाली एक अनुसूचित जाति की किशोरी का आरोप है कि वह दो वर्ष पहले कस्बा सफीपुर घरेलू समान खरीदने आई थी। बड़ादेव चौराहा पर वाहन का इंतजार कर रही थी कि तभी उनवां गांव निवासी आवेश अली दो अन्य साथियों के साथ आया। उसे सफीपुर छोड़ देने की बात कह कार में बैठा लिया। कार में नशीला पदार्थ सुंघा सुनसान जगह पर ले गया। जहां तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इन लोगों ने एमएमएस बना लिया। होश आने पर दुष्कर्म का एमएमएस उसे दिखाकर वायरल करने की धमकी दी और उसके साथ दो वर्षों तक शारीरिक शोषण करते रहे।
पीडि़ता ने बताया कि आवेश की भाभी भी फोन कर उसे आने पर मजबूर करती थी। लगातार दो वर्षों तक हुए कुकृत्य से किशोरी टूट गई और उसने दुष्कर्मियों के आगे समपर्ण करने से मना कर दिया। जिससे झुल्लाए आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियो पीडि़ता के परिवारीजन व उसके नजदीकियों तक पहुंचा तो सभी के होश उड़ गए।
किशोरी से घटना की हकीकत जान आरोपियों को सबक सिखाने के लिये पुलिस की शरण ली। पुलिस ने आवेश उसकी भाभी और उनवां गांव के ही दो अज्ञात युवकों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म, दलित उत्पीडऩ, पास्को और आईटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal