उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे राज ठाकरे राजनीति में इस वजह से मची खलबली…

महाराष्ट्र की राजनीति में उस समय बड़ा परिवर्तन आया था, जब शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने अपने बेटे उद्धव ठाकरे को पार्टी की कमान सौंप दी थी. इसके चलते बाल ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे और शिवसेना के बीच दूरियां बन गई थी. सूत्रों के अनुसार, राज ठाकरे दिल्ली जाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी अपने बेटे की शादी का न्योता दे सकते हैं.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे शनिवार को शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलने उनके घर पहुंचे. दरअसल, राज ठाकरे अपने बेटे की शादी का न्योता देने उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ आए थे. राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की शादी इसी माह 27 जनवरी को होने वाली है.

कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुँचाने वाले नेताओं पर सख्त हुई सरकार…

2019 लोकसभा चुनाव से पूर्व राज ठाकरे का राजनेताओं से मिलने का ये सिलसिला उन्हें कहां तक ले जाएगा ये वक्त ही बताएगा. लेकिन, राज ठाकरे के इस कदम से महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मच गई है. राज ठाकरे ने शिवसेना से दूर होने के बाद नई पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) बनाई थी. उद्धव ठाकरे के शिवसेना अध्यक्ष बनने से पहले शिवसेना का उत्तराधिकारी राज ठाकरे को ही माना जाता था, किन्तु ऐसा न होने पर राज ठाकरे नाराज़ हो गए थे और उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com