उत्तर प्रदेश में एक दिन में 5,863 मरीज हुए स्वस्थ, 48,511 सक्रिय मामलें

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 4,991 रोगी मिले। वहीं इससे कहीं अधिक रिकॉर्ड 5,863 रोगी स्वस्थ भी हुए। इससे पहले बीते बुधवार को 5,620 लोग स्वस्थ हुए थे। राज्य में अभी तक कुल 1,73,180 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं और इसमें से 1,21,090 रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। यानी अब तक 70 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बीते दिनों में लगातार बड़ी संख्या में स्वस्थ हो रहे मरीजों के चलते यूपी का रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है,  बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक 95 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई। इससे पहले 18 अगस्त को 77 लोगों की मौत हुई थी। अभी तक कुल 2,733 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब एक्टिव केस 48511 हैं।

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में जिन 95 लोगों की मौत हुई है उनमें लखनऊ के 11, कानपुर के नौ, आमजगढ़ के सात, प्रयागराज व बहराइच के पांच-पांच, वाराणसी, गोरखपुर व गाजीपुर के चार-चार, झांसी, मुरादाबाद, मेरठ व पीलीभीत के तीन-तीन, सहारनपुर, कुशीनगर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, फतेहपुर, अमेठी, व महोबा के दो-दो और बरेली, बलिया, जौनपुर, अलीगढ़, देवरिया, आगरा, शाहजहांपुर, बस्ती, हरदोई, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, मथुरा, मैनपुरी, रायबरेली, फर्रुखाबाद, कासगंज, अंबेडकर नगर और हमीरपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

उत्तर प्रदेश में जो 4991 नए मरीज मिले हैं उनमें लखनऊ में 796, कानपुर में 348, गाजियाबाद में 81, नोएडा में 79, प्रयागराज में 319, वाराणसी में 147, गोरखपुर में 186, बरेली में 92, झांसी में 92, मुरादाबाद में 96, बलिया में 83, जौनपुर में 60, मेरठ में 62, अलीगढ़ में 106, देवरिया में 119, आजमगढ़ में 63, सहारनपुर में 80, बाराबंकी में 70, आगरा में 24, गाजीपुर में 71, शाहजहांपुर में 53, रामपुर में 74, अयोध्या में 57, कुशीनगर में 90, बस्ती में 30, बुलंदशहर में 25, हरदोई में 54, महाराजगंज में 50, गोंडा में 91, सिद्धार्थनगर में 48, सुल्तानपुर में 41, मथुरा में 50, पीलीभीत में 57, संत कबीर नगर में 24 पॉजिटिव के मिले हैं।

इसी प्रकार कोरोना वायरस के चंदौली में 35, बहराइच में 50, हापुड़ में 15, उन्नाव में 23, लखीमपुर खीरी में 92, इटावा में 129, मुजफ्फरनगर में 45, सीतापुर में 87, कन्नौज में 26, मिर्जापुर में 25, संभल में 10, प्रतापगढ़ में 48, अमरोहा में 52, बिजनौर में 17, सोनभद्र में छह, मैनपुरी में 26, फिरोजाबाद में 21, रायबरेली में 40, मऊ में 34, फतेहपुर में 16, जालौन में 33, बदायूं में 33, अमेठी में 21, औरैय्या में 49, भदोही में 15, फर्रुखाबाद में 22, ललितपुर में 50, बागपत में नौ, कानपुर देहात में 17, शामली में 13, बलरामपुर में 13, कौशांबी में नौ, एटा में 27, कासगंज में 26, अंबेडकर नगर में 10, श्रावस्ती में 37, बांदा में 20, हमीरपुर में 18, हाथरस में सात, चित्रकूट में 28 और महोबा में 19 नए मरीज मिले हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com