उत्तर प्रदेश पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का Schedule जारी

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी पॉलीटेक्निक एंट्रेंस की तैयारी में जुटे लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा विभाग ने राज्य से पॉलीटेक्निक संस्थानों में संचालित होने वाले विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा, फार्मेसी डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित किए जाने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) 2024 का कार्यक्रम (JEECUP 2024 Schedule) जारी कर दिया है। विभाग द्वारा जेईईसीयूपी/जीकप 2024 शेड्यूल को बुधवार, 13 दिसंबर 2023 को जारी किया गया।

आवेदन 1 जनवरी से, एग्जाम 16 मार्च से

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी 2024 से शुरू होगी। स्टूडेंट्स विभिन्न स्ट्रीम/कोर्स के लिए निर्धारित ग्रुप {A, B, C, D, E, F, F, H, I एवं ग्रुप K1 से K8 – कंप्यूटर आधारित CBT) तथ ग्रुप L (साक्षात्कार आधारित)} में दाखिले के लिए अपना पंजीकरण निर्धारित आखिरी तारीख 29 फरवरी 2024 तक कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपना आवेदन सबमिट कर सकेंगे।

एग्जाम 16 मार्च से

इसी प्रकार यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 के कार्यक्रम के अनुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षा आधिकारित प्रवेश वाले कोर्सेस के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 16 मार्च से किया जाएगा, जो कि 22 मार्च 2024 तक चलेगा। अलग- अलग ग्रुप के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा बाद में जारी की जाएगी। इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने की तिथि से 2 सप्ताह पूर्व जारी किए जा सकते हैं।

यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 1 जनवरी 2024
  • आवेदन शुरू होने की तिथि – 1 जनवरी 2024
  • प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड होने की तिथि – 2 मार्च (अनुमानित)
  • प्रवेश परीक्षा शुरू होने की तिथि – 16 मार्च 2024
  • प्रवेश परीक्षा समाप्त होने की तिथि – 22 मार्च 2024

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com