कोहरे के कारण आगरा से गुजरने वाली ट्रेनें नौ घंटे तक देरी से पहुंचीं। इस वजह से आगरा कैंट और फोर्ट स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी रही।
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोहरे के कारण यहां से गुजरने वाली ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। रविवार को भी 20 से अधिक ट्रेनें 9 घंटे तक देरी से चलीं। इससे स्टेशनों पर यात्रियों को परेशानी हुई। सर्दी के कारण बच्चों को अधिक परेशानी हुई। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ अधिक होने पर प्रतीक्षालय भर गए। मजबूरी में यात्रियों को प्लेटफार्म पर जमीन पर बैठना पड़ा।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कोहरे से ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। रविवार को पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 9 घंटे, आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी 7.30 घंटे, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6.27 घंटे देरी से आगरा पहुंचीं। प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6.05 घंटे, पटना-कोटा एक्सप्रेस 4.45 घंटे, बंगलूरू-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस 4.05 घंटे देरी से पहुंचीं।
अमृत्तसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और फिरोजपुर-मुंबई सीएसटी पंजाब मेल 3-3 घंटे, हजरत निजामुद्दीन-मुंबई सीएसटी राजधानी एक्सप्रेस 2.47 घंटे, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस 2.40 घंटे, नई दिल्ली-रानी कमलापति स्टेशन शताब्दी एक्सप्रेस 2.10 घंटे, त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस 1.11 घंटा, नांदेड़-अमृत्तसर सचखंड एक्सप्रेस 1.17 घंटा, एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस और हजरत निजामुद्दीन-रानी लक्ष्मीबाई झांसी गतिमान एक्सप्रेस 1-1 घंटा देरी से आगरा पहुंचीं।