कोरिया : दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ सीमा पर जारी तनाव को कम करने और 1950 के युद्ध में अलग हुए परिवारों को एक-दूसरे से मिलाने के लिए बातचीत का प्रस्ताव दिए जाने की खबर है. लेकिन देखना यह है कि सुलह के इस प्रस्ताव को उत्तर कोरिया स्वीकार करेगा.
उल्लेखनीय है कि सीमा पर जारी तनाव के बीच दक्षिण कोरिया ने 2015 के बाद पहली बार उत्तर कोरिया के सामने सैन्य वार्ता का यह प्रस्ताव रखा है. यह प्रस्ताव इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति मून जे-इन उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बाद भी प्योंगयांग के साथ अपने रिश्तों को सुधारना चाहते हैं.
भारत को घेरने के लिए चीन-पाकिस्तान ने बिछाया ये ‘जाल’, अब क्या करेंगे पीएम मोदी
इस प्रस्ताव के बारे में दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने बताया कि सीमा पर शत्रुतापूर्ण कार्रवाई को समाप्त करने के तरीके तलाशने के लिए वह सरहद के गांव पनमुंजम में शुक्रवार को वार्ता का प्रस्ताव दे रहे हैं. सोल के रेड क्रॉस के अनुसार वह इस गांव में 1 अगस्त को वार्ता करना चाहते हैं.लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या उत्तर कोरिया इस समझौते के प्रस्ताव को मंजूर करेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal