उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि यांग हो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूएन संबोधन को कुत्ते के भौंकने की आवाज बताया है। आपको बता दें कि ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका को मजबूर किया जा रहा है कि वो उत्तर कोरिया को पूरी तरह खत्म कर दे। उनके इस बयान के बाद यांह हो की तरफ से विवादित टिप्पणी आयी है।
अभी-अभी: भूकंप से तबाही की बरसी पर फिर हुआ मैक्सिको तबाह, 139 मौतें
यांग हो ने न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशन के मुख्यालय के नजदीक मीडिया को यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुत्ते भौकते रहते हैं, जुलूस चलता रहता है। यांग हो ने कहा कि अगर ट्रंप सोच रहे हैं कुत्ते की तरह भौंकने से हम आश्चर्यचकित हो जाएंगे तो वह सपना देख रहे हैं।
जब यांग हो से पूछा गया कि वह ट्रंप द्वारा किम जोंग को रॉकेट मैन कहने पर क्या सोचते हैं तो यांग ने चुटकी लेते हुए कहा, मैं(ट्रंप) के सहयोगियों के लिए खेद प्रकट करता हूं। ट्रंप की उत्तर कोरिया को दी धमकी के बाद नॉर्थ कोरिया का यह पहला आधिकारिक बयान है। यांग हो ने कहा कि रॉकेट मैन(किम जोंग) अपने शासन के लिए आत्मघाती मिशन पर हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal