सोल: दक्षिण कोरिया सरकार ने शीतकालीन ओलंपिक के दौरान उनके देश में पहुंचे उत्तर कोरिया के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के प्रत्येक सदस्य की एक बार में भोजन पर 260 डॉलर से अधिक का खर्च किया.
इस प्रतिनिधिमंडल में 18 सहयोगी स्टॉफ सहित चार शीर्ष अधिकारी भी शामिल थे. इनमें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन्स की बहन किम यो जोंग और दल के औपचारिक प्रमुख किम योंग नाम प्रमुख थे. प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के संदर्भ में इस प्रतिनिधिमंडल ने 9 से 11 फरवरी तक दक्षिण कोरिया की यात्रा की. योनहाप समाचार एजेंसी एकीकरण मंत्रालय के हवाले से खबर दी है कि इस दौरे पर दक्षिण कोरिया सरकार ने कुल 240 मिलियन वोन (220 हजार अमेरिकी डॉलर) खर्च किये.
इसमें सोल और गैंगनुएंग के आलीशान होटलों में ठहरने पर 130 मिलियन वोन, परिवहन पर 50 मिलियन वोन और खाने पर 50 मिलियन वोन खर्च किये गए. एक प्रतिनिधि ने ढाई दिन के अपने प्रवास के दौरान आठ बार भोजन किया होगा. इस आधार पर एक प्रतिनिधि के एक बार के भोजन की कीमत 284 हजार वोन या 261 डॉलर बैठती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal