प्रखंड वीरोंखाल के अंतर्गत बैजरो बाजार के समीप एक स्विफ्ट कार नयार नदी में जा गिरी। दुर्घटना में लोक निर्माण विभाग के बैजरो डिवीजन में कार्यरत एक अवर अभियंता की मौत हो गई।

बैजरो बाजार के वाशिंदों ने सुबह करीब साढ़े सात बजे राज्सव पुलिस को बैजरो बाजार से एक किमी दूर ग्राम स्यूंसी की सरहद पर एक स्विफ्ट कार के नदी में गिरे होने की सूचना दी।
राजस्व उपनिरीक्षक अरविंद सिंह रावत ने थलीसैण थाने में सूचना दी और स्वयं भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे थलीसैण थाने के जवान नदी में उतरे व कार सवार लोगों की तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद घटना स्थल से करीब दो किमी. ग्राम नौगांव की सरहद पर पुलिस ने एक शव बरामद किया।

मृतक की शिनाख्त योगेश कुमार (32 वर्ष) के रूप में हुई, जो लोनिवि बैजरो में अवर अभियंता पद पर कार्यरत थे। मामला राजस्व क्षेत्र का होने के कारण राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिवारजनों को घटना की सूचना दे दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal