उत्तराखंड से जन्मदिन मनाने मुंबई लौटे अभिनेता शाहिद कपूर
उत्तराखंड से जन्मदिन मनाने मुंबई लौटे अभिनेता शाहिद कपूर

उत्तराखंड से जन्मदिन मनाने मुंबई लौटे अभिनेता शाहिद कपूर

नई टिहरी: बत्ती गुल-मीटर चालू फिल्म की शूटिंग कर रहे शाहिद कपूर अपना जन्मदिन मनाने के लिए टिहरी से मुंबई के लिए रवाना हो गए।  25 फरवरी को शाहिद कपूर का जन्मदिन है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि शाहिद परिवार के साथ जन्मदिन कहां मनाएंगे, लेकिन यूनिट सूत्रों के मुताबिक शाहिद कुछ दिनों की छुट्टी लेकर गए हैं। अब होली के बाद ही शूटिंग के लिए टिहरी आएंगे।  वहीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी संभवत कुछ दिन के लिए छुट्टी पर जाएंगी।  उसके बाद चार मार्च से शाहिद और श्रद्धा फिर से शूटिंग करेंगे। इस दौरान निर्देशक श्री नारायण सिंह और यूनिट के अन्य सदस्य नई टिहरी में ही रहेंगे। उत्तराखंड से जन्मदिन मनाने मुंबई लौटे अभिनेता शाहिद कपूर

आम लड़की की तरह स्कूटी पर घूमी श्रद्धा

बुधवार को बौराड़ी में फिल्म ‘बत्ती गुल, मीटर चालू’ की शूटिंग के दौरान पालिका रोड पर अलग ही नजारा दिखा। इस दौरान फिल्म की मुख्य अभिनेत्री श्रद्धा कपूर नई टिहरी की आम लड़की की तरह पालिका रोड पर स्कूटी में घूमती नजर आईं। भीड़ से बचने के लिए निर्देशक श्रीनारायण सिंह ने गाड़ी में ही कैमरा फिट किया था। 

बौराड़ी नगर पालिका रोड में निर्देशक श्रीनारायण सिंह ने श्रद्धा के स्कूटी पर जाते हुए कई शॉट फिल्माए। इस दौरान गाड़ी पर ही कैमरा भी फिट कर दिया गया था और निर्देशक भी स्वयं गाड़ी में सवार होकर ही स्कूटी के पीछे चलते नजर आए। इस दौरान श्रद्धा के बॉडीगार्ड और अन्य स्टाफ स्कूटी के पीछे गाड़ी पर ही सवार थे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com