उत्तराखंड में 48 घंटे में 560 कोरोना संक्रमित, पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै भी कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिन में प्रदेश में 560 और लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कुल 12175 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल 3863 एक्टिव केस हैं, जबकि 152 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दो दिन में 8862 सैंपल की जांच की गई है। इनमें 8302 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सबसे ज्यादा 190 मामले जिला हरिद्वार में सामने आए हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की के चिकित्सालय में तैनात एक डॉक्टर भी संक्रमित मिले हैं। वह अंतिम बार नौ अगस्त को अस्पताल आए थे। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब संपर्क में आए सभी लोग की सूची तैयार की जा रही है। देहरादून व नैनीताल में 83-83 नए मामले आए हैं। इसके अलावा टिहरी गढ़वाल में 48 व ऊधमसिंह नगर में भी 44 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। चमोली में 38 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं रुद्रप्रयाग में सेना के 18 जवान सहित 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उत्तरकाशी में भी 23 नए मामले हैं। अल्मोड़ा में आपदा प्रबंधन के दो कॢमयों सहित 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। पौड़ी में छह, चंपावत में पांच और पिथौरागढ़ में भी एक नया मामला आया है।

दो दिन के भीतर 598 मरीज स्वस्थ 

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सुकून इस बात का है कि पिछले कुछ वक्त से रिकवरी रेट में भी सुधार होने लगा है। अभी तक 8100 यानी 66.53 फीसद स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को 246 और रविवार को 352 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे।

48 घंटे में दस मरीजों की मौत 

कोरोना संक्रमितों की मौत का ग्राफ हर दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित 168 मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है। वहीं पिछले दो दिन में भी दस मरीजों की मौत हुई है। इनमें आठ मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com