कोरोना संक्रमण के लिहाज से मंगलवार का दिन उत्तराखंड के लिए सुकूनभरा रहा है। प्रदेश में कोरोना के 338 नए मामले मिले हैं। अच्छी बात ये भी है कि कई दिन बाद दस हजार से ऊपर सैंपल की जांच की गई है। वहीं पॉजिटिविटी रेट भी तीन फीसद के आसपास रहा है। अब तक प्रदेश में 52329 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 42968 (82.11 फीसद) लोग ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 8413 एक्टिव केस हैं, जबकि 270 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से कुल 11096 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 10758 सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 123 लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 55 व ऊधमसिंह नगर में 39 नए मामले आए हैं।
नौ और मरीजों की मौत
प्रदेश में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 678 पर पहुंच गई है। मंगलवार को भी नौ मरीजों की मौत हुई है। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 90 वर्षीय महिला व 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश, हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय व सिनर्जी अस्पताल में भी दो-दो मरीजों की मौत हुई है। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भी एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है।
डेढ़ गुना से अधिक रिकवर
उत्तराखंड में रिकवरी की रफ्तार भी अब सुकून दे रही है। मंगलवार को भी विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर से 600 मरीज डिस्चार्ज किए गए। ये नए मरीजों से डेढ़ गुना से अधिक संख्या है। इनमें 262 देहरादून, 160 हरिद्वार, 73 नैनीताल, 37 पौड़ी, 21 रुद्रप्रयाग, 16 टिहरी,12 पिथौरागढ़, छह ऊधमसिंह नगर, चार-चार उत्तरकाशी व चमोली, तीन बागेश्वर और दो मरीज अल्मोड़ा से हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal