खास कर खतरे की जद में बसे सबसे अधिक गांव पिथौरागढ़ की धारचूला विधानसभा में है. धारचूला के हरीश धामी सुझाव देते हुए कहते हैं कि बेहतर होगा कि सरकार खतरे की ज़द वाले गांवों को तत्काल विस्थापित करे. अगर ये संभव नहीं है तो उन्हें उचित धनराशि दे दे, ताकि वो कहीं अन्य बस सकें. चाइना बॉर्डर के करीब पूरी तरह उजड़ चुके धापा गांव के आपदा प्रभावित जशपाल सिंह सरकार से तत्काल विस्थापित करने की मांग करते हुए कहते हैं आखिर कब तक उनके गांव के लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर होंगे. फ़िलहा, पिथौरागढ़ में 30 गांवों के 350 परिवार, बागेश्वर में 6 गांवों के 55 परिवार अल्मोड़ा में 2 गांवों के 50 परिवार और चम्पावत में 1 गांव के 9 परिवारों पर कभी भी आसमानी आफत कहर बरपा सकती है.
बरसात ने कई गांवों का वजूद मिटा डाला है
पिथौरागढ़ के बॉर्डर इलाकों में इस साल की बरसात ने कई गांवों का वजूद मिटा डाला है. हालात ये हैं कि मुनस्यारी में 525 और धारचूला-बंगापानी के 630 प्रभावित परिवार फिलहाल राहत शिविरों में दिन गुजार रहे हैं. पिथौरागढ़ की प्रभावित तहसीलों के 74 परिवारों को विस्थापित करने के लिए करीब 5 करोड़ के प्रस्ताव अब तक शासन को भेजे जा चुके हैं. डीएम पिथौरागढ़ विजय जोगदांडे की मानें तो विस्थापन को लेकर प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. शासन से हरी झंडी मिलते ही विस्थापन की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. अलग उत्तराखंड राज्य बने 20 साल होने को हैं. लेकिन अब तक भी विस्थापन को लेकर कोई ठोस नीति नही बन पाई है, जिस कारण हर साल बरसने वाली आसमानी आफत में दर्जनों लोग बेवक्त मौत के मुंह में समा जाते हैं.