उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कई जिलों में जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

राज्य में मानसूनी फुहार 18 जून तक लगातार जारी रहेंगी। मौसम विभाग ने पांच दिनी पूर्वानुमान में राज्य के पर्वतीय जिलों में 17 तक भारी बारिश, तीव्र बौछार, गर्जन के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़ के लिए भूस्खलन, चट्टान गिरने, राजमार्ग, लिंक मार्ग अवरुद्ध होने, पहाड़ी क्षेत्रों में नदियों व नालों में उफान आने को लेकर सतर्कता बरतने को कहा है। 15 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून में भारी बारिश हो सकती है। 16 को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़ में भारी बारिश, देहरादून में तीव्र बौछार की संभावना है। 17 को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चम्पावत में भारी बारिश, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून में बारिश का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक, इस हफ्ते 18 तक अलग अलग जिलों में बारिश होती रहेगी।

पिछले 24 घंटे में जमकर हुई बारिश
राज्य में पिछले 24 घंटों में कई जिलों में जमकर बारिश हुई है। मौसम के अनुसार अल्मोड़ा में 5.5, कर्णप्रयाग में 59.4, गैरसैंण में 58, मसूरी 45.1, ऋषिकेश 50.6, लैंसडौन 27, नरेन्द्रनगर 18, हरिद्वार 16.4, मुनस्यारी 14.4, ऊखीमठ 16.4 और भटवाड़ी में 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com