उत्तराखंड में इस साल ज्यादा बर्फबारी देखने को मिल रही: मौसम विभाग

उत्तराखंड में इस बार जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बार की बर्फबारी ने पिछले 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग की माने तो पिछले सालों की तुलना में इस साल ज्यादा बर्फबारी देखने को मिल रही है. कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक के ऊंचे इलाको में बर्फ की सफेद चादर के साथ-साथ इस बार निचले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है.

पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानों में बारिश होने से उत्तराखंड में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. इस बार की बर्फबारी ने पिछले कई साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

इस तरह का हिमपात बहुत लंबे समय बाद हुआ है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि यह बर्फबारी अच्छी खेती से लेकर बागवानी तक के लिए फायदेमंद साबित होगी.

हालांकि, अभी मैदानों में धुंध और कोहरे के साथ कंपकपी लोगों को ठंड का अहसास कराएगी. मौसम विभाग की माने तो दिसम्बर से लेकर अब तक प्रदेश में अच्छी बर्फबारी हुई है.

6 से 8 जनवरी तक बहुत कम ऊंचाई वाले स्थानों में भी इस बार काफी बर्फबारी हुई है. टिहरी, उत्तरकाशी, मसूरी, चकराता, जोशीमठ और अंदर के जिलों में भी भारी बर्फबारी हुई है. मुक्तेश्वर में अच्छी खासी बर्फबारी देखने को मिली है.

मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी 10 से 12 तक मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक अब जो लोग बर्फ का आनन्द लेना चाहते हैं वो अब उन स्थानों पर जा सकते हैं क्योंकि 12 तक धूप खिली हो सकती है. हालांकि मैदानी इलाकों को कोहरा अभी भी परेशान करेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com