पौड़ी जिले के विकासखंड नैनीडांडा के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदेई में तैनात सहायक अध्यापक धर्मेंद्र नेगी का चयन टीवी सीरियल कौन बनेगा करोड़पति के लिए हुआ है।

केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने में अब बस एक सवाल की दूरी है। सही जवाब देने पर वह हॉट सीट पर महानायक अमिताभ के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे। धर्मेंद्र शो की शूटिंग के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं।
शिक्षक धर्मेंद्र नेगी के छोटे भाई एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने बताया कि केबीसी की रिकार्डिंग के लिए धर्मेंद्र के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी मुंबई गए हैं। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व केबीसी की एक टीम जिला मुख्यालय से दौ सौ किलोमीटर दूर जगदेई स्कूल, रामनगर स्थित उनके आवास, देहरादून निवास और शिक्षक की रिकार्डिंग भी करके ले गई।
शिक्षकों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। ऑनलाइन चयन के बाद केबीसी के लिए धर्मेंद्र नेगी का बीती जुलाई में लखनऊ में स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ था। इसमें सामान्य ज्ञान, परिवार, व्यवसाय से जुड़े बीस सवाल पूछे गए थे। साक्षात्कार में सफल होने के बाद धर्मेंद्र का केबीसी के लिए फाइनल सलेक्शन हुआ।
उन्होंने बताया कि टीवी सीरियल केबीसी को शिक्षक वर्षों से देखते आ रहे हैं। आगामी 25 अगस्त तक मुंबई में शो की शूटिंग होगी और फिर टीवी पर इसका प्रसारण होगा। धर्मेंद्र के चयन से शिक्षकों में खुशी की लहर है।
गढ़वाली पाठ्यक्रम तैयार करने में भी निभाई भूमिका
शिक्षक धर्मेंद्र नेगी ने डीएम गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल पर जनपद में कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक के लिए गढ़वाली पाठ्यक्रम तैयार करने में अहम भूमिका निभाई। पौड़ी में कमिश्नरी के गोल्डन जुबली समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावतने पाठयक्रम को तैयार करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया था, जिसमें शिक्षक धर्मेंद्र भी शामिल थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal