सचिवालय में 8 ऑफ़िस बंद
इधर सचिवालय में भी विभिन्न विभागों के आठ ऑफिसों को बंद कर दिया गया है. यहां उर्जा विभाग के अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सचिव ऊर्जा राधिका झा भी सेल्फ क्वारटीन हो गई हैं. अपर सचिव पर्यटन सोनिका के अपर निजी सचिव भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना संक्रमण के कारण दून हॉस्पिटल में एडमिट हैं. पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को आंकडा बीस हजार के पार पहुंच गया है तो एक्टिव केसों की संख्या भी छह हजार से अधिक हो गई है.
कोविड-19 ट्रीटमेंट के लिए डेडिकेटिड अस्पतालों पर दबाव बढ़ने पर सरकार ने अब छोटे निजी अस्पतालों को भी कोरोना पेशेंट देखने की अनुमति दे दी है. मैदान में इसके लिए चालीस बेड तो पहाड़ में बीस बेड के हॉस्पिटल का मानक निर्धारित किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal