भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की अस्थियां सोमवार को हरकी पैड़ी के अस्थि प्रवाह घाट पर प्रवाहित की जाएंगी। इसमें शहरी विकास मंत्री, स्थानीय विधायक, भाजपा पदाधिकारी आदि मौजूद रहेंगे।

भाजपा नेता को विस अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय कृष्णमूर्ति भट्ट का पिछले दिनों निधन हो गया था। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल दिवंगत वरिष्ठ नेता स्वर्गीय कृष्णमूर्ति भट्ट के खड़खड़ी स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कृष्णमूर्ति भट्ट जैसे वरिष्ठ नेताओं के मेहनत के बल पर ही आज भाजपा अपना परचम लहरा रही है। इस दौरान जिला महामंत्री विकास तिवारी, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, तरुण नैयर, दीपांशु विद्यार्थी, चंद्रकांत पांडे, रवि, हरीश शर्मा आदि मौजूद रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal