प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज महत्वाकांक्षी ‘उड़ान’ योजना (उड़े देश के आम नागरिक) की शुरूआत की है। प्रधानमंत्री शिमला के एयरपोर्ट जुबरहट्टी तीन उड़ानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। कडप्पा-हैदराबाद, शिमला-दिल्ली, नांदेड़-हैदराबाद सस्ती हवाई सेवा शुरू की गई है।
पीएम मोदी ने की उड़ान’ योजना की शुरूआत
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में एवीएशन पॉलिसी नहीं है। आजादी के बाद पहली बार एविएशन पॉलिसी बनाने का सौभाग्य मोदी सरकार को मिला है। नई पॉलिसी के तहत हवाई यात्रा का खर्चा सिर्फ 6 या 7 रुपये किलोमीटर हो जाएगा। गौरतलब है कि इस योजना का उद्देश्य छोटे शहरों के आम नागरिकों को सस्ते दर पर हवाई सेवाएं मुहैया कराना है।
इसके साथ ही कडप्पा-हैदराबाद और नांदेड़-हैदराबाद मार्गों पर भी उड़ान सेवाएं शुरू की जाएंगी।
गौरतलब है कि इस योजना की घोषणा पिछले साल अक्टूबर में नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजापति राजू और राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने की थी। उन्होंने कहा थी कि इस योजना का मकसद क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा था कि यह दुनिया में सस्ते हवाई किराए को लेकर अपनी तरह की पहली स्कीम है। हालांकि जनवरी में ही इस सेवा के शुरू होने की उम्मीद थी।
Tomorrow PM @narendramodi will flag off the first UDAN flight under the Regional Connectivity Scheme, on Shimla-Delhi sector.
— PMO India (@PMOIndia) 26 April 2017