नवंबर महीने में उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच एक और उच्च स्तरीय वार्ता हो सकती है। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हनोइ वार्ता बेनतीजा रहने के बाद दोनों देशों के बीच यह उम्मीद फिर से जगी है। दक्षिण कोरिया का यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच स्वीडन में कार्यस्तरीय परमाणु वार्ता टूट गई।
यह उम्मीद दक्षिण कोरियाई सांसद ह्योनहे शिन ने जताई है। सोमवार को उन्होंने अपने एक बयान में उक्त बातें कही। उधर, दक्षिण कोरियाई कानूनविद् ली यूं-जे ने भी नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (एनआईएस) द्वारा एक ब्रीफिंग में भाग लेने के बाद किम द्वारा निर्धारित एक साल की समय सीमा से पहले होने वाली वार्ता को शुरू करने के लिए दोनों पक्षों से दिसंबर के शुरू में फिर से मिलने की उम्मीद है।
बता दे कि उत्तर कोरिया और अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले महीने स्टॉकहोम में पहली बार मुलाकात की थी। इस मुलाकात में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन पहली बार जून में वियतनाम में विफल शिखर सम्मेलन के बाद रुकी हुई परमाणु वार्ता को शुरू करने पर सहमत हुए थे। लेकिन स्वीडन में हुई वार्ता में उत्तर कारियाई दूत ने यह कहकर सबको निराश कर दिया था कि संयुक्त राज्य अमेरिका अपना लचीलापन रुख दिखाने में विफल रहा है। इसके बाद से यह वार्ता एक बार फिर खटाई में पड़ गई।