ईरान में तीन भारतीय नागरिक लापता हो गए हैं। भारत ने नई दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास से लापता नागरिकों के विषय में जानकारी करने के लिए कहा है, साथ ही तेहरान स्थित ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष मामले को मजबूती से उठाया है।
भारत ने जताई चिंता
दोनों ही स्थानों पर ईरान सरकार से लापता भारतीय नागरिकों को खोज निकालने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया है कि लापता भारतीयों के संबंध में भारत ईरान सरकार के लगातार संपर्क में है।
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
जायसवाल ने बताया कि रूस गए 18 भारतीयों में से 16 के लापता होने के मामले में भी भारत सरकार ने रूस से बात की है। बताया कि कुल 126 भारतीयों के रूसी सेना में होने की बात सामने आई है। भारत ने रूस से इन लोगों को लौटाने के लिए कहा है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
