ईरानी सांसद के बयान से दुनिया में मचा तहलका …….अब अमेरिका …….करेगा

एक ईरानी सांसद ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने वाले के लिए 30 लाख डॉलर (करीब 21.35 करोड़ रुपये) का इनाम देने की घोषणा की।

ईरान की अर्द्धसरकारी समाचार एजेंसी आईएसएनए के मुताबिक, ईरानी सांसद ने यह घोषणा अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए अपने देश के शीर्ष सैन्य जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए की है।

मजलिस के सदस्य अहमद हमजेह ने यह घोषणा मेजर जनरल सुलेमानी के गृह नगर केरमान के निवासियों की तरफ से की है। केरमान शहर के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से के करीब स्थित काहनौज काउंटी के सांसद हमजेह ने कहा, हम ट्रंप को मारने वाले को 30 लाख डॉलर की रकम देंगे। हालांकि हमजेह ने यह नहीं बताया कि संसदीय चुनावों से करीब एक महीना पहले की कई इस इनामी पेशकश की रकम कौन देगा।

उधर, जिनेवा में निशस्त्रीकरण पर आयोजित कांफ्रेंस में मौजूद अमेरिकी राजदूत ने इसे बेवकूफाना बताते हुए कहा, लेकिन यह आपको (ईरानी) सत्ता में आतकंवाद आधारों की मौजूदगी का अहसास कराता है। इस सत्ता को अपना व्यवहार बदलने की जरूरत है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com