एक ईरानी सांसद ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने वाले के लिए 30 लाख डॉलर (करीब 21.35 करोड़ रुपये) का इनाम देने की घोषणा की।

ईरान की अर्द्धसरकारी समाचार एजेंसी आईएसएनए के मुताबिक, ईरानी सांसद ने यह घोषणा अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए अपने देश के शीर्ष सैन्य जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए की है।
उधर, जिनेवा में निशस्त्रीकरण पर आयोजित कांफ्रेंस में मौजूद अमेरिकी राजदूत ने इसे बेवकूफाना बताते हुए कहा, लेकिन यह आपको (ईरानी) सत्ता में आतकंवाद आधारों की मौजूदगी का अहसास कराता है। इस सत्ता को अपना व्यवहार बदलने की जरूरत है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal