ईरानी राष्ट्रपति ने भविष्य की वार्ताओं लेकर जताया संदेह

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि अमेरिका और इजरायल के हालिया हमलों से भरोसा टूट गया है। इससे भविष्य की वार्ताओं को लेकर संदेह पैदा हो गया है। हालांकि ईरान और अमेरिका के बीच मतभेदों का वार्ता के जरिये समाधान हो सकता है। उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब दोनों देशों के बीच परमाणु वार्ता बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इजरायल को लेकर ईरान ने कही ये बात

अलजजीरा की खबर के अनुसार, ईरानी राष्ट्रपति ने हाल ही में अमेरिकी पॉडकास्टर टकर कार्लसन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘हम अमेरिका पर फिर से कैसे भरोसा कर सकते हैं। हम यह कैसे जान सकते हैं कि वार्ताओं के बीच इजरायल फिर से हम पर हमला नहीं करेगा।’

अमेरिका ने ईरान के ठिकानों पर की थी बमबारी

बता दें कि तेहरान और वाशिंगटन के बीच परमाणु वार्ता से दो दिन पहले 13 जून को इजरायल ने ईरानी परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे। इसके बाद दोनों देशों में युद्ध भड़क गया था। 21 जून को अमेरिका ने भी ईरान के तीन परमाणु ठिकाने पर बमबारी की थी। इसके अगले दिन संघर्ष विराम हो गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com