प्रवर्तन निदेशालय की टीम शनिवार को कांग्रेस नेता अहमद पटेल के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच गई है। उनसे संदेसरा बंधुओं के पीएमएलए मामले में बयान दर्ज किया जाएगा। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम कांग्रेस शनिवार को नेता अहमद पटेल के घर पहुंची. संदेसरा स्कैम के मामले में ईडी की टीम जांच कर रही है.
खबरों की मानें तो संदेसरा भाइयों ने फर्जी कंपनियों के जरिए पीएनबी से भी बड़ा घोटाला किया है. ईडी का दावा है कि नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने मिलकर 14, 500 करोड़ का घोटाला करने का काम किया है.
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि ईडी की टीम संदेसरा बंधुओं संबंधी पीएमएलए मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बयान दर्ज करने के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंची.