Cheese तो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को पसंद होता है। आज हम आपको अपनी पाकशाला में बनाना सिखाएंगे Tasty Aloo Pyaaz Cheese Sandwich।
आपको बता दे कि ये sandwich बनाने में बेहद ही आसान हैं और खाने में फतने ही tasty। तो आइए जानते हैं tasty Sandwich बनाने की recipie।
कितने लोगों के लिए : 3
सामग्री :
2 उबले हुए आलू, 2 प्याज, 8 टे.स्पून चीज (कसा हुआ), 8 बे्रड स्लाइस, मक्खन आवश्यकतानुसार, नमक स्वादानुसार, 1 टी स्पून चाट मसाला।
विधि :
– उबले हुए आलू को स्लाइस में काट लें, प्याज को छीलकर गोल छल्लों में काट लें।
– ब्रेड स्लाइस पर मक्खन लगाये उस पर आलू का स्लाइस और प्याज का स्लाइस लगायें। ऊपर से कसा हुआ ची़ज, नमक, चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर छिड़क दें।
– अब दूसरे बे्रड स्लाइस पर भी मक्खन लगा कर उस पर ढक दें। सैंडविच टोस्टर में रखकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें।
– गर्मागर्म सैंडविच हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।