इसे जानवरों के प्रति प्रेम की शायद इंतेहा ही कहेंगे कि किसी जानवर प्रेमी को कुत्ते और भालू का अंतर नहीं दिखा। मलेशिया की इस जानवर प्रेमी महिला को इसका खामियाजा भी उठाना पड़ा और वे गिरफ्तार कर ली गईं।

यहां की गायिका जरिथ सोफिया यसीन को कुछ दिन पहले सड़क पर मरणासन्न अवस्था में एक जानवर का बच्चा मिला। दुर्बल जानवर को कुत्ता समझ वे अपने साथ ले आईं। खिलाया-पिलाया उसकी सेवा की। बाद में सेहतमंद होने पर वह जानवर भालू लगने लगा। तब उन्होंने सोचा कि कुछ दिन बाद उसे चिड़ियाघर को सौंप देंगी। लेकिन इसी बीच किसी ने पुलिस से शिकायत कर दी। मलेशिया में जंगली जानवरों को पालने पर रोक है। लिहाजा पुलिस ने उनके घर पर छापामारी करके भालू को बरामद किया। इस आरोप में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal