अमेरिका के कैलिफॉर्निया में रहनेवाले एक शख्स को टॉर्च लाइट की मदद से अपने घर में मौजूद मकड़े को मारना महंगा पड़ गया। नॉर्थ अमेरिका में स्पाइडर्स की करीब 200 प्रजातियां पाई जाती हैं और कैलिफॉर्निया में स्पाइडर्स का पाया जाना एक सामान्य बात है लेकिन स्पाइडर्स से परेशान इस शख्स ने उन्हें मारने के चक्कर में अपना ही घर जला डाला।
अपार्टमेंट की देखभाल करनेवाले एक शख्स ने बताया कि वहां रह रहा एक व्यक्ति मकड़ों से काफी परेशान था और वह उन्हें टॉर्च लाइट की मदद से मारने की कोशिश कर रहा था। इस कोशिश के दौरान वह मकड़ा उस शख्स के बेड के अंदर चला गया और वहां मौजूद मैट्रेस ने तुरंत ही आग पकड़ ली। जब तक वे उस आग को बुझाते तब तक काफी देर हो चुकी थी।
अपार्टमेंट के लोगों ने तुरंत फायरटेंडर्स को फोन कर बुलाया ताकि वह आग बाकी कमरों में न फैल सके। फायरटेंडर्स की मदद से बस 20 मिनट के अंदर ही आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ पर आग की वजह से उस शख्स को करीब 11 हजार डॉलर्स का नुकसान जरूर हो गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal