जानवरों का कोई भरोसा नहीं होता कब कहाँ आजाये और किसे काट लें. कहते हैं कि किस्मत खराब हो तो ऊंट पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट लेता है. ऐसा ही कुछ लोगों के साथ हो जाता है. आज हम ऐसा ही एक किस्सा आपको बताने जा रहे हैं जिसमें एक शख्स को सांप ने काट लिया. कुछ ऐसा ही अमेरिका के ओकलाहोमा में देखने को मिला है. बहुत ही अजीब घटना है जिसके चलते शख्स को भारी कीमत चुकानी पड़ी.

अमेरिका के ओकलाहोमा में एक शख्स ने घर के अंदर जाने के लिए जैसे ही दरवाजा खोला, एक सांप ने उसके सिर पर डंस लिया. वैसे सांप घरों में तो नहीं पाए जाते हैं, लेकिन इस शख्स की किस्मत ही खराब थी कि उसे सांप ने काट लिया. वो भी हैरानी की बात है कि दरवाज़ा से सांप ने काट लिया. इसके फोटोज और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं जिन्हें आप यहां देख सकते हैं. माशवैन कोपलैंड ने फेसबुक पर यह खतरनाक वीडियो शेयर किया है. जिस शख्स को सांप ने काटा, उसका नाम जेरेल हेयबुड बताया जा रहा है. इस घटना के बाद जेरेल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल वह ठीक हैं. सांप की पहचान बुलस्नेक के रूप में हुई है. बाद में आए एक दूसरे शख्स ने एक बड़े हथौड़े से सांप से मार दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal