झारखंड के रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में सीनियर रेजिडेंट पद की भर्ती है। इन पदों के लिए सिलेक्शन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक, विभिन्न विभागों में कुल 20 भर्ती है। ज्यादा जानकारी के लिए रिम्स के पोर्टल rimsranchi.org पर विजिट कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
वॉक-इन-इंटरव्यू- 05 मार्च 2021
वॉक-इन इंटरव्यू के लिए रिपोर्टिंग टाइम- सुबह 9:30 से 11 बजे के बीच
पदों का विवरण:
पेडियाट्रिक सर्जरी-04 पद
नैनाटोलॉजी-03 पद
नेफ्रोलॉजी-02 पद
मेडिकल ओंकोलॉजी-04 पद
सर्जिकल -02 पद
न्यूरोलॉजी-02 पद
प्लास्टिक सर्जरी-03 पद
शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विवि/संस्थान से एमबीबीएस के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरुरी है।
आयु सीमा:
-सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार की अधिक उम्र 40 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।
-एससी/एसटी श्रेणी के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है।
-पिछड़ा श्रेणी के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है
-सामान्य श्रेणी के दिव्यांग उम्मीदवारों की उम्र सीमा 45 वर्ष है।
-एससीएसटी श्रेणी दिव्यांग के लिए 50 वर्ष तक है
-पिछड़ा श्रेणी के 47 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
वेतनमान:
बेसिक सैलरी के साथ पे लेवल- 11 (67,700 प्रति माह रुपए)
ध्यान देने वाली बातें:
-निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म भरकर जरुरी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी इंटरव्यू के वक़्त सबमिट करें।
-उम्मीदवारों को वॉक-इन इंटरव्यू के चलते अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।
-एक से ज्यादा पद के लिए अप्लाई करते हैं तो सभी के लिए अलग-अलग फॉर्म भरकर सबमिट करें।
-फॉर्म पर अपना स्वप्रमाणित पासपोर्ट फोटो भी लगाएं।
-सीनियर रेजिटेंड पद पर नियुक्ति केवल तीन वर्ष के लिए होगी।
-संबंधित विषय में उम्मीदवार का कम से कम तीन वर्ष सीनियर रेजिडेंसी पूरी किए होना चाहिए।
-सरकारी या अर्ध सरकारी संस्थानों के उम्मीदवारों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी पेश करना होगा।
-उम्मीदवारों का भारतीय नागरिक होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://www.rimsranchi.org/current/images/2021/pdf/24_02_2021_advt_no_776_walk_in_intrvw.pdf