गर्म हवाओं से राहत पाने के लिए आप ठंडी जगहों पर जाना खूब पसंद करते हैं। लेकिन सफर के दौरान भी सेहत का ख्याल रखना काफी जरूरी है। इस मौसम में आप बहुत जल्दी डिहाइड्रेटेड फील करते हैं। इसके लिए ताजे फलों का जूस जरूर पिएं।
गर्मियों की छुट्टियों का लोगों को बसब्री से इंतजार रहता है। लोग अपने बजट और सुविधा के हिसाब से कई जगहों को अपने लिस्ट में शामिल करते हैं। हालांकि तपती गर्मी में सफर के दौरान सेहत का भी ख्याल रखना काफी जरूरी है। इस मौसम में आप बहुत जल्दी डिहाइड्रेटेड फील करते हैं और भी अन्य समस्या से परेशान हो सकते हैं। ऐसे में आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप ट्रैवल के दौरान खुद को हेल्दी रख सकते हैं।
लाइट बैग पैक करें
गर्मियों में यात्रा के दौरान हल्का बैग पैक करें। जरूरत से ज्यादा सामान बैग में न रखें। इससे आपको ट्रैवल करने में आसानी होगी। आप अपने बैग में हल्के रंग के सूती कपड़े, धूप का चश्मा, सनस्क्रीन लोशन और एक पानी की बोतल जरूर रखें।
चाय या कॉफी न पिएं
ट्रैवल के दौरान अक्सर लोग चाय और कॉफी अधिक मात्रा में पीते हैं। लेकिन इसमें मौजूद कैफीन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। जिससे जी मचलना, पेट फूलना, गैस आदि समस्या से परेशान हो सकते हैं।
हाइड्रेटेड रहें
गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए हेल्दी ड्रिंक्स जरूर पिएं। ट्रैवल के दौरान ताजे फलों का जूस अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
ताजे फल और सब्जियां खाएं
सफर के दौरान भी ताजे फल और सब्जियां ही खाएं। पहले से कटे हुए फलों को खाने से बचना चाहिए। गर्मियों में आम, तरबूज, लीची काफी पौष्टिक फल होते हैं।
टाइट कपड़े न पहनें
गर्मियों में ट्रैवल के दौरान टाइट कपड़े पहनने से परहेज करें। इससे आपको त्वचा से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं। जिससे दाद, खुजली होने का खतरा ज्यादा होता है। इसलिए आप गर्मियों में सफर के दौरान आरामदायक कपड़े ही पहनें।