एजेंसी/ सैमसंग कम्पनी ने अपना नया माइक्रोएसडी कार्ड लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने अपने 256GB के माइक्रोएसडी कार्ड के बारे में बताया है. सैमसंग कम्पनी ने अपने 200GB स्टोरेज वाले माइक्रोएसडी कार्ड को बेचा है. कम्पनी ने अपने इस 200GB स्टोरेज वाले माइक्रोएसडी कार्ड को मार्च में लॉन्च किया था. कम्पनी के इस नए माइक्रोएसडी कार्ड की स्पीड क्रमशः 95MB/s और 90MB/s बताई गई है.
इस माइक्रोएसडी कार्ड में यूजर्स 55,200 फोटोज और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को स्टोर करके रख सकते है. इस कार्ड में यूजर्स 25,500 से भी ज्यादा गानो को स्टोर करके रख सकते है. कम्पनी ने अपने यूजर्स को इसके साथ 10 साल की वारंटी भी दी है. सैमसंग ने अपने इस माइक्रोएसडी कार्ड की कीमत 16,670 रूपये बताई है.
इस माइक्रोएसडी कार्ड की कीमत में 1TB के दो एक्सटर्नल हार्ड डिस्क भी ख़रीदे जा सकते है. इस माइक्रोएसडी कार्ड की कीमत बहुत ज्यादा बताई गई है. यह माइक्रोएसडी कार्ड कम्पनी ने वॉटरप्रूफ, टेंप्रेचर प्रूफ, एक्सरे प्रूफ बताया है.