शायद यह खबर आपको हैरान कर दें, क्योंकि आप भी समय-समय पर अपनी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे होंगे। लेकिन आपने कभी नहीं सोचा होगा कि इससे आप की जान को खतरा साबित हो सकता है।
ईरान में एक महिला बॉडी बिल्डर को अपनी फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना हानिकारक साबित हो गया। शिरीन नोबाहरी ने अपने मसल्स की तस्वीर जैसे ही इंस्टाग्राम पर शेयर की उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया।
जानिए क्या है पूरा मामला…
– शिरीन नोबाहरी एक बॉडी बिल्डर हैं और वो कई इंटरनेशल प्रतियोगित में हिस्सा ले चुकी हैं।
– हाल ही में उन्होंने अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हुए कुछ फोटो पोस्ट किए थे।
– इस फोटो में उन्होंने मसल्स दिखाया, लेकिन ईरान के गैर-इस्लामिक संगठन ने इसे नग्नता माना और उन्हें सजा सुना दी।
– इस्लामिक संगठन की ओर से शिरीन पर इस तरह के फोटो अपलोड करने के आरोप में 50 यूरो का जुर्माना लगाया गया।
– शिरीन के पास उस वक्त उतने पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने जेल जाना ही मंजूर किया।
बता दें कि ईरान में महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने की मंजूरी है, लेकिन खेलों में हिस्सा लेते वक्त उन्हें अपना शरीर पूरी तरह से ढकने को कहा गया है।