अमेरिकी शहर स्ट्रैटफोर्ड में पुलिस ने 28 वर्षीय सहायक महिला शिक्षक को 12 के साल के छात्र का यौन शोषण करने का अभियुक्त बनाया है। इस टीचर पर आरोप है कि वह पिछले तीन से साल से छात्र का यौन शोषण कर रही थी।
मिरर के अनुसार, आरोपी शिक्षिका ने छात्र के साथ तीन साल में 20 बार शारीरिक संबंध बना चुकी है। खबरों ने अनुसार इस बात को छात्र ने अपने स्कूल के अन्य टीचरों को भी बता दिया था।
वो हो तो…इतनी देर तक संभोग करने के बाद महिलाएं कहती है-“बस करो अब और नहीं”…
महिला के खिलाफ लिखी गई शिकायत में कहा गया है कि वह छात्र से पिछले तीन सालों में प्राकृतिक और अप्राकृतिक दोनों तरह से शारीरिक संबंध बनाए हैं। खास बात यह भी है की पीड़ित छात्र ने अपने घर में इस बात का खुलासा तब किया जब उसे टीचर के गर्भवती होने की आशंका हुई।