आजकल हर चौराहे पर कैमरे लगा दिए गए हैं जिनके कारण अगर कोई ट्रैफिक सिग्नल तोड़ता है तो उसके घर पर चालान भेज दिया जाता है। आजकल सड़क के किनारे भी कई ऐसे मामले आपको देखने के लिए मिल जाएंगे जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी किसी ना किसी वाहन चालक को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर फटकार लगा रहे होंगे।
ट्रैफिक पुलिस को मॉडल का ऑफर:
आज हम आपको रूस का एक ऐसा मामला बताने जा रहे है जिसे सुनकर खुद ट्रैफिक पुलिस वाला ही दंग रह गया। दरअसल रूस की एक मॉडल जिसका नाम किरा मेयर है जिन्होंने ट्रैफिक नियम को तोड़ दिया और जब उन्हें पुलिसवालों ने रोका तो वह तरह-तरह के बहाने बनाने लगीं।
काफी समय तक बहाने बनाने के बाद जब पुलिसवालों के ऊपर कोई असर नहीं हुआ तो मॉडल ने उनसे कहा कि अगर वह उन्हें छोड़ देंगे तो वह उनके साथ हमबिस्तर हो जाएंगी।
18 महीने की जेल की सजा:
कीरा को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ उन्होंने खुद पर लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया और उसके बाद उन्होंने कहा कि जब वह परेशान हो जाती हैं तो ऐसी ही अजीब हरकते करने लगती हैं। आपको बता दें कि मॉडल कीरा को 18 महीने की जेल की सजा मिली है।