मुंबई के गोरेगांव की रहने वाली बॉलीवुड की इस मशहूर अभिनेत्री ने दो लोगों पर छेड़छाड़ और रेप का आरोप लगाया है। इस अभिनेत्री का दावा है कि कि वह इन दोनों लोगों को जानती है।
पटना की रहने वाली ये अभिनेत्री सालों पहले फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए मुंबई आई है और गोरेगांव में किराए के घर में रहती है। कुछ एड फिल्मों और सीरियल्स में काम करने के बाद 2014 में एक्ट्रेस ने घर के लिए फर्नीचर और अपने लिए एक 13 लाख रुपए की एक फोर्ड कार खरीद ली।
2015 से यह एक्ट्रेस काम का अभाव होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रही है। उसे फ्लैट से निकाल दिया गया और वह रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोने को मजबूर हो गई। बाद में एक्ट्रेस एक दोस्त के जरिए दहिसर होटल में राकेश शेट्टी और जयेश भंडारी के संपर्क में आई फिर दोनों पर भरोसा कर उसने अपनी प्रॉब्लम उन्हें बता दी। मार्च में यह एक्ट्रेस शूटिंग के लिए भोपाल गई। इसलिए उसने अपना फर्नीचर और कार राकेश शेट्टी के बोरीवली स्थित गोडाउन पर रख दी।
राकेश ने एक्ट्रेस को दहिसर की उसी बिल्डिंग में किराए का घर दिलवा दिया, जिसमें वह खुद रहता है। एक्ट्रेस ने कहा है, “3 जून की रात, जब मैं घर पर अकेली थी, तभी राकेश आया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। मैंने किसी तरह खुद को बेडरूम में लॉक कर लिया। इसके बाद वह मुझे गाली देने लगा और वहां से निकलने के लिए कहने लगा।
एक सप्ताह बाद दूसरा एक्यूज्ड जयेश भंडारी मेरे पास आया और मुझसे शादी करने का प्रपोजल दिया। जैसे ही मैंने इनकार किया तो वह नाराज हो गया और मेरे कपड़े फाड़ डाले और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा। लेकिन जैसे ही मैंने मदद के लिए आवाज लगाई तो वह डर गया और गालियां और धमकी देते हुए वहां से चला गया।”
एक्ट्रेस की शिकायत पर पुलिस ने हाल ही में राकेश्ह शेट्टी और जयेश भंडारी के खिलाफ IPC की धारा 354, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की तहकीकात जारी है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal