फोरकोर्ट में गुरुवार शाम होने वाले मोदी सरकार के शपथग्रहण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. लेकिन इस बीच देश भर में लोगों की जिज्ञासा और कयास इस बात को लेकर है कि इस बार कौन-कौन से नेता मंत्री बन सकते हैं. मंत्रियों को लेकर एनडीए, बीजेपी और आरएसएस के नेताओं में जमकर मंथन हुआ है. शीर्ष स्तर के सूत्र बताते हैं कि मोदी की कैबिनेट पहले से युवा होगी और आधे से ज्यादा मंत्री नए चेहरे हो सकते हैं.