लग्जरी स्मार्टफोन ब्रांड Vertu ने अपना लेटेस्ट हैंडसेट Aster P लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Baroque और Gothic दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इनमें केवल डिजाइन की ही अंतर है। यह फोन यूरोपियन स्टाइल बैक केस डिजाइन और टाइटेनियम अलॉय फ्रेम के साथ आते हैं। वहीं, फोन के बैक पैनल पर ट्रेडमार्क विंग डिजाइन दिया गया है। साथ ही फ्लैप भी मौजूद है जिसे ओपन कर सिम-स्लॉट दिखाई देगा।
Vertu Aster P की कीमत और उपलब्धता:
इस फोन का Baroque वेरिएंट ब्लैक, जेंटलमैन ब्लू, ब्राउन और ट्विलाइट ओरेंज कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 29,800 चीनी युआन यानी करीब 3.15 लाख रुपये है। वहीं, Gothic वेरिएंट को ब्लैक और व्हाइट मून कलर वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 35,800 चीनी युआन यानी करीब लगभग 3.79 लाख है। वहीं, इसके डैजलिंग गोल्ड कलर वेरिएंट की कीमत 98,000 चीनी युआन यानी करीब 10.38 लाख रुपये है। इसकी बिक्री चीन में 30 अक्टूबर से की जाएगी। इसे JD.com पर लिस्ट कर दिया गया है।
Vertu Aster P के फीचर्स:
यह फोन ड्यूल-सिम के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 4.97 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×1920 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसका अर्पचर एफ/2.2 है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाईफाई के साथ हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बता दें कि Vertu एक्सक्लूसिव बटलर सर्विस इस्तेमाल करने के लिए फोन के साइड में बटलर बटन दिया गया है। यह सर्विंस 24×7 उपलब्ध रहेगी। इसे डिनर के लिए टेबल रीजर्व, ट्रेवल प्लान करने और अन्य जरूरी चीजों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।