हमारे तंत्र शास्त्र में ऐसे कई यंत्रो के बारे में बताया गया है जिनकी पूजा करने से जीवन की परेशानियों से मुक्ति पायी जा सकती है, इन्ही में से एक यंत्र है बगलामुखी यंत्र. ये यंत्र बहुत ही शक्तिशाली होता है, अगर आप इस यंत्र को सिद्ध करके इसकी नियमित रूप से पूजा करते है तो आप मनचाही सफलता पा सकते है. ये यंत्र विशेष यंत्र देवी-देवताओं को प्रसन्न करने और कुंडली में मौजूद ग्रहों को की दशा को अनुकूल करने की शक्ति भी रखता है, शुभ मुहूर्त में बनाया गया बगलामुखी यंत्र शुभ प्रभाव देता है. आज हम आपको बगलामुखी यंत्र के बारे में बता रहे हैं, जो आपको मनचाही सफलता दिला सकता हैं.
बगलामुखी यंत्र की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है, इसके लिए ये एक बहुत उपयोगी यंत्र होता है, बगलामुखी यंत्र को शुभ मुहूर्त में अपने घर के मंदिर में स्थापित करके बगलामुखी मंत्र का जाप करे. इस बात का हमेशा ध्यान रखे की जब भी बगलामुखी मंत्र का जाप करे तो सिर्फ पीले रंग के वस्त्र ही धारण करे. और मंत्र जाप के लिए हल्दी की गांठ की माला का इस्तेमाल करे. इस मंत्र का जाप करने से पहले यंत्र को सामने रखकर मां बगलामुखी का ध्यान करे और 36 हजार की संख्या में मंत्र का जाप करे, इस मंत्र के जाप से शत्रुओं का किया गया तंत्र-मंत्र आदि टोटके नष्ट हो जाते हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.