लिपस्टिक महिलाओं की फेवरेट होती हैं और हर मौके पर इसे लगाना पसंद करती हैं. रेड लिप्सटिक आपको ट्रेंडी और सेक्सी लुक तभी दे सकती है जब वो दांतों पर ना लगी हो. बहुत बार ऐसा होता है कि लिपस्टिक लगाते समय आपके दांतों पर भी लग जाती है जिससे आपका लुक कहीं ना कहीं ख़राब हो जाता है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिनको फॉलो करने से आपके दांतों पर लिप्सटिक नहीं लगेगी.

जब भी आप किसी तड़कते-भड़कते रंग लगाएं जैसे रेड, औरेंज या डार्क पिंक की लिप्सटिक लगाएं तो उसके बाद टिशू को फोल्ड करके उसपर होंठों को थोड़ा दबाएं, जिससे कि एक्स्ट्रा लिप्सटिक निकल जाए.
होंठों में अंदर की तरफ लिप्सटिक लग जाएं तो अपनी छोटी उंगली से उसे साफ कर लें ताकि वो दांतों में न लगे.
लिप्सटिक लगाने के लिए लिप्सटिक बार की बजाए ब्रश का इस्तेमाल करें. उस पर आपका बेहतर कंट्रोल रहेगा और लिप्सटिक दांतों में नहीं लगेगी.
एक और आसान तरीका है. मुंह के अंदर उंगली रखें और हाथों के आसपास ओ शेप बनाएं. अब धीरे-धीरे उंगली मुंह से बाहर निकालें. इससे आपके होंठों के अंदर लगी लिप्सटिक साफ हो जाएगी. तो इतना आसान है दांतों पर लिप्सटिक लगने से बचाना. इन टिप्स को अपनाएं और फिर अपनी लिप्सटिक सबको दिखाएं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal