इस एक वजह से बिग बॉस में सब पर भारी हैं हिना, बन सकती हैं विनर

इस एक वजह से बिग बॉस में सब पर भारी हैं हिना, बन सकती हैं विनर

बिग बॉस-11 खत्म होने में चंद दिन बचे हैं. सभी के जहन में यह सवाल है कि इस साल कौन विजेता बनेगा. टॉप-3 में पहुंचने के तीन सबसे मजबूत दावेदार हैं शिल्पा शिंदे, हिना खान और विकास गुप्ता. कई वेबसाइट्स की पोलिंग की बात करें तो शिल्पा शिंदे विनर बनकर सामने आ रही हैं. लेकिन हिना खान को कम नहीं आंका जा सकता. वह भी शो की विजेता बनने की रेस में हैं.इस एक वजह से बिग बॉस में सब पर भारी हैं हिना, बन सकती हैं विनर

जबसे हिना बिग बॉस के घर में आई हैं विवादों में छाई हुई हैं. अपने बयानों, हरकतों और मेलोड्रामा की वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुईं. कुछ लोगों का कहना है कि बिग बॉस में आकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. दर्शकों के दिलों में उनकी छवि खराब हुई है. टीवी की पसंदीदा बहू ने अपने फैंस को खो दिया है.

लेकिन बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट तो कुछ और ही कहती हैं. वेबसाइट पर सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि जब भी हिना नॉमिनेट हुई हैं उन्हें दूसरे कंटेस्टेंट से 40% ज्यादा वोट मिले हैं. लोग सोच रहे हैं कि शो में आने के बाद से हिना की पॉपुलैरिटी कम हुई है, लेकिन वोटिंग ट्रेंड्स सरप्राइज करने वाले हैं.

 

शिल्पा से है हिना खान की टक्कर

बिग बॉस में हिना खान की सबसे बड़ी कॉम्पिटिशन शिल्पा शिंदे है. वह सभी की चहेती बनी हुई हैं. जहां कई टीवी सेलेब्स हिना की आलोचना करते नजर आते हैं, वहीं ये सेलेब्स शिल्पा को सपोर्ट करते हैं. शिल्पा ने अपने हर अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन किया है. उनकी सहनशीलता और शांत व्यवहार ने उन्हें लोगों का फेवरेट बनाया है. सलमान को भी शिल्पा की अक्सर तरफदारी करते देखा गया है.

 

हिना-शिल्पा का गेम पलट सकते हैं विकास

तीसरें नंबर पर हैं शो के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता. उनके जीतने के चांस हिना और शिल्पा के मुकाबले थोड़े कम नजर आते हैं. लेकिन विकास गेम चेंजर बनकर सामने आए हैं. उन्होंने शो में कई बार बाजी पलटी है.

प्रोड्यूसर विकास गुप्ता को टीवी इंडस्ट्री का बड़ा सपोर्ट हासिल है. कई कलाकारों के साथ वह काम कर चुके हैं, वे भी विकास को सपोर्ट कर रहे हैं. इसलिए उन्हें कम आंककर चलना गलत होगा. ऐसा भी संभव हो सकता है कि वह शिल्पा, हिना को पछाड़ते हुए शो के विजेता बनकर सामने आएं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com