एक आंख वाली गाया का वीडियो तेजी से वायरल (viral) हो रहा है. वीडियो में गाय की एक ही आंख दिखाई दे रही है और उसकी आंख पर पलक नहीं है. गाय का मुंह और नाक भी ठीक से विकसित नहीं हो पाया है. सैक्लोपिया बीमारी से पीड़ित लोग अंधेरे और उजाले में फर्क तो कर सकते हैं लेकिन उनकी आंखों की रेटिना ठीक से विकसित न होने की वजह से उन्हें अच्छी तरह से दिखाई नहीं देता.

पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में एक ऐसी गाय का जन्म हुआ है जिसकी सिर्फ एक ही आंख है. इस अजीब सी दिखने वाली गाय को गांव को लोग भगवान समझकर उसकी पूजा कर रहे हैं. गाय के मालिक का कहना है जबसे गाय पैदा हुई है तबसे गाय को देखने के लिए उसके घर के बाहर भीड़ लगी रहती है. वहां के लोग गाय को भगवान का चमत्कार मान रहे हैं जबकि यह एक प्रकार की बीमारी है जिसे सैक्लोपिया कहते हैं. यह बीमारी जानवर और इंसान दोनों को होती है.
खूबसूरत बर्तन धोने वाली लड़की की तस्वीर के पीछे सच्चाई जानकर पूरी दुनिया हिला गयी…
यह बीमारी पेट में ही फैलती है जब दिमाग का बायां और दायां गोलार्ध अलग नहीं होता. ठीक से सांस न ले पाने और अविकसित दिमाग की वजह से सैक्लोपिया बीमारी के जानवर और इंसान ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रह पाते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal