जहां एक तरफ मिडल क्लास इंसान पूरी जिंदगी दुनिया घूमने के सपने देखता रहता है। वहीं अमीरों के लिए ये सिर्फ शौक की बातें हैं। मलेशिया के अरबपति बिजनेस टायकून विन्सेंट टैन की बेटी और खुद एक सफल बिजनेसवूमेन क्रिसी टैन के लिए भी दुनिया घूमना सिर्फ एक शौक की बात है। अपनी आलीशान लाइफस्टाइल से सोशल मीडिया पर स्टार का तमगा पा चुकीं क्रिसी इस साल यानी 2017 में 16 देशों का सफर कर चुकी हैं। कभी अपने दोस्तों के साथ तो कभी अपनी फैमिली के बहाने क्रिसी इस साल एशिया, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका के कई देशों के चक्कर लगा चुकी हैं।

इस साल घूमे ये देश…
– कुआलालंपुर की रहने वाली क्रिसी ने साल की शुरुआत दुबई टूर से की थी। इस सफर में उनके पार्टनर फलिक नसीमुद्दीन भी साथ थे।
– फलिक नसीमुद्दीन अरबपति बिजनेसमैन टैन नसीमुद्दीन के बेटे हैं। 2014 से क्रिसी के साथ रह रहे फलिक ने इस साल मोरक्को के टूर पर उन्हें प्रपोज किया था।
– दुबई के बाद क्रिसी ने बैंकॉक और बीजिंग का सफर किया, जहां उनकी बहनें रहती हैं। इसके बाद वो इटली के मोडेना शहर की तरफ रवाना हो गईं।
– इटली के बाद क्रिसी अपनी बहनों से मिलने जापान तक गईं। वहां से हांगकांग होते हुए अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए वापस मलेशिया पहुंच गईं।
– फलिक नसीमुद्दीन अरबपति बिजनेसमैन टैन नसीमुद्दीन के बेटे हैं। 2014 से क्रिसी के साथ रह रहे फलिक ने इस साल मोरक्को के टूर पर उन्हें प्रपोज किया था।
– दुबई के बाद क्रिसी ने बैंकॉक और बीजिंग का सफर किया, जहां उनकी बहनें रहती हैं। इसके बाद वो इटली के मोडेना शहर की तरफ रवाना हो गईं।
– इटली के बाद क्रिसी अपनी बहनों से मिलने जापान तक गईं। वहां से हांगकांग होते हुए अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए वापस मलेशिया पहुंच गईं।
– इसके बाद वो अपने दोस्तों के साथ अमेरिका की ट्रिप पर निकल गई, जहां से फ्रांस जाने के बाद वो दोबारा अपने पार्टनर फलिक के साथ महीने के आखिर में मोरक्को के लिए रवाना हो गई।
– फलिक ने क्रिसी को मोरक्को के मरक्केश में ही प्रपोज किया था। यहां से क्रिसी अपने प्राइवेट जेट से फुकेट और क्योटो होते हुए छुट्टियों के लिए स्विट्जरलैंड चली गईं।
– फलिक ने क्रिसी को मोरक्को के मरक्केश में ही प्रपोज किया था। यहां से क्रिसी अपने प्राइवेट जेट से फुकेट और क्योटो होते हुए छुट्टियों के लिए स्विट्जरलैंड चली गईं।
– इतना ही नहीं, इसके बाद क्रिसी ने स्पेन, ग्रीस, इंडोनेशिया और बाली का भी टूर किया।
सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बनी क्रिसी
– अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के लिए फेमस 29 साल की क्रिसी के इंस्टाग्राम पर करीब 2.20 लाख फॉलोअर्स हैं।
– वो हमेशा अपने टूर की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके लाखों फॉलोअर्स लाइक करते हैं।
– वो हमेशा अपने टूर की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके लाखों फॉलोअर्स लाइक करते हैं।
इसे भी देखें:- सिर्फ इन तीन सौगंधों के कारण राम रहीम पहुंच गया सलाखों के पीछे, लेकिन क्या थीं वो सौगंधे…
खुद एक बिजनेसवूमेन हैं क्रिसी
– मलेशिया के सबसे बड़े ग्रुप्स में शुमार बर्ज्या ग्रुप के मालिक विन्सेंट टैन की बेटी क्रिसी टैन मलेशिया के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल बर्ज्या टाइम्स स्क्वेयर की सीईओ हैं।
– इसके अलावा क्रिसी बर्ज्या एसेट्स की भी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। मलेशिया के दो बड़े रेस्त्रां में करोड़ों की इन्वेस्टमेंट के साथ क्रिसी मोबाइल फैशन ऐप ‘गॉक्सिप’ को भी इन्वेंट किया हैं।
– इसके अलावा क्रिसी बर्ज्या एसेट्स की भी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। मलेशिया के दो बड़े रेस्त्रां में करोड़ों की इन्वेस्टमेंट के साथ क्रिसी मोबाइल फैशन ऐप ‘गॉक्सिप’ को भी इन्वेंट किया हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal