वॉट्सऐप के इस्तेमाल के दौरान हर यूजर को डिवाइस की स्टोरेज फुल होने की परेशानी आती है। ऐसे में डिवाइस भी स्लो हो जाता है। ऐसे में यूजर को वॉट्सऐप पर सेटिंग्स के ऑप्शन पर फाइल्स को डिलीट करने का ऑप्शन दिया जाता है।
मेटा के पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर दूसरे स्मार्टफोन यूजर की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। केवल चैटिंग ही नहीं, वॉट्सऐप का इस्तेमाल कुछ यूजर्स के लिए उनके काम से भी जुड़ा होता है। ऐसे में कई वॉट्सऐप ग्रुप का हिस्सा होने की वजह से फोन में तरह- तरह की फाइल्स डाउनलोडेड रहती हैं।
कोई जरूरी जानकारी मिस ना हो जाए इसके लिए ऑटो डाउनलोड के ऑप्शन को भी डिसेबल नहीं कर सकते। कई बार फोन वॉट्सऐप की वजह से इतना ओवरलोडेड हो जाता है कि हर टास्क स्लो होने लगते हैं।
अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से वॉट्सऐप की अनचाही फोटो, वीडियो और मीडिया फाइल्स को आसानी से डिलीट कर सकते हैं।
WhatsApp की फाइल्स डिवाइस में कितनी स्टोरेज ले रही हैं
वॉट्सऐप फाइल्स डिलीट करने से पहले जानें कि डिवाइस में ऐप का मीडिया कितनी स्टोरेज का इस्तेमाल कर रहै। इसके लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन कर सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाना होगा।
यहां Storage & Data के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां Manage storage के ऑप्शन पर टैप कर फोन मैमोरी की जानकारी मिल जाती है।
ऐसे करें WhatsApp Media को डिलीट
- वॉट्सऐप मीडिया को डिलीट करने के लिए Manage Storage पर Larger than 5MB पर टैप करना होगा।
- यहां जिन मीडिया फाइल्स की जरूरत नहीं है, उन्हें एक- एक कर सेलेक्ट कर डिलीट कर सकते हैं।
- मीडिया को डिलीट करने के लिए Newest, Oldest और Largest कैटेगरी की मदद ले सकते हैं।
- इसके अलावा, अगर किसी भी फाइल की जरूरत महसूस नहीं होती तो एक बार में भी ऑल फाइल डिलीट कर सकते हैं।
- फाइल डिलीट करने के बाद गैलरी से भी इन फाइल्स को चेक कर डिलीट कर दें।
ऐसे बचाएं डिवाइस की स्टोरेज
वॉट्सऐप पर एक ट्रिक की मदद से डिवाइस की स्टोरेज को बचा भी सकते हैं। इसके लिए यूजर मीडिया ऑटो डाउनलोड को कंट्रोल कर सकता है।
- इसके लिए सेटिंग्स पर Storage & Data के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां Media auto-download के ऑप्शन पर जरूरत की फाइल्स को मोबाइल डेटा या वाईफाई के इस्तेमाल पर डाउनलोडिंग चुन सकते हैं।