क्या आप भी इमोजी का इस्तेमाल अपनी रोजमर्रा की वर्चुअल लाइफ में कर रहे हैं। अगर हां तो अब इमोजी नहीं इससे भी एक कदम आगे ऑडियोमॉजी आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में काम आने वाले हैं। ऐसा गूगल की खास पेशकश के साथ हो सकेगा।
गूगल की नई पेशकश होगी खास
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर को फोन ऐप (Phone app) के लिए लाया जा सकता है।
इस खास फीचर की मदद से यूजर्स फोन कॉल्स पर साउंड इफेक्ट्स और एनिमेशन के साथ रिएक्ट कर सकेंगे।
नए फीचर का नाम हो सकता है ऑडियोमोजी
इस फीचर का नाम फिलहाल ऑडियोमोजी (Audiomojis) सामने आया है। इस फीचर के साथ यूजर्स को फोन कॉल के दौरान 6 साउंड इफैक्ट्स sad, applause, celebrate, laugh, drumroll और poop को सेलेक्ट करने की सुविधा मिलेगी।
हर साउंड के साथ एक कोरेसपॉन्डिंग एनिमेशन को भी फोन की स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। दरअसल, गूगल के इस खास फीचर पर साउंड रिएक्शन नाम से बीते साल सितंबर 2023 से ही काम चल रहा है।
गूगल ने इस तरह के फीचर को लाने की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, लेटेस्ट बीटा अपडेट के साथ इस फीचर को लाने जाने के संकेत मिले हैं।
कब पेश होगा नया फीचर
अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस फीचर को फोन ऐप पर कैसे एक्टिवेट कर सकेंगे। यह भी साफ नहीं है कि इस फीचर के साथ इमोजी साउंड कॉलर और फोन रिसीवर दोनों को सुनाई देगी या केवल फीचर इस्तेमाल करने वाले यूजर को ही सुविधा मिलेगी।
आने वाले दिनों में गूगल की ओर से इस नए फीचर को लाए जाने की जानकारी दी जा सकती है।