
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जल्द अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं। प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद इमरान खान की यह पहली अमेरिका यात्रा होगी। अगले महीने की शुरूआत में अमेरिका जाने की संभावना है। फिलहाल दोनों देश इस दौरे की तारीख को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। अमेरिकी और पाकिस्तान की सरकारें जनवरी से इमरान खान की यात्रा की संभावना तलाश रही हैं। दरअसल पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि नए नेतृत्व के साथ बहुत जल्द बैठक हो सकती है। पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प ने जून में इमरान खान को आमंत्रित किया था, लेकिन बजट सत्र के कारण वह यात्रा पर नहीं जा सके। कुरैशी ने यह भी कहा कि यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मामलों पर केंद्रित होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal