इन रेसलर्स के हैं सबसे तगड़े ऐब्स
इन रेसलर्स के हैं सबसे तगड़े ऐब्स

इन रेसलर्स के हैं सबसे तगड़े ऐब्स

WWE दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी है और इसके फैंस दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं. WWE में अमेरिका के अलावा दुनिया के कई सारे देशों के रैसलर मौजूद हैं. प्रोफेशनल रैसलर बनने के लिए किसी भी शख्स के पास अच्छा शरीर और माइक पर काम करने का हुनर होना बहुत ज़रूरी है. उदाहरण के तौर पर जॉन सीना, द रॉक जैसे रैसलरों को ले लेते हैं, जिनकी शरीर बहुत तगड़ा है और शायद ही माइक पर उनसे अच्छा कोई बोल पाता होगा.इन रेसलर्स के हैं सबसे तगड़े ऐब्स

WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कंपनी के इतिहास के उन 25 रैसलरों की लिस्ट जारी की, जिनके एब्स सबसे तगड़े रहे हैं जिसमे पुरुषो के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल हैं.

1. फिन बैलर

2. रिक रूड

3. टॉनी नीस

4. नेओमी

5. जॉन मॉरीसन

6. डॉल्फ जिगलर

7. आर ट्रुथ

8. जैक रायडर

9. रॉब कोनवे

10. फानडैंगो

11. सैड्रिक एलैक्जेंडर

12. जॉन सीना

13. साशा बैंक्स

14. सैथ रॉलिंस

15. निकी बैला

16. रैंडी ऑर्टन

17. एजे स्टाइल्स

18. जिंदर महल

19. अपोलो क्रूज़

20. मिशेल मैक्कूल

21. टैड डी बियासी जूनियर

22. द रॉक

23. कार्मेला

24. सिजेरो

25. गोल्डबर्ग

WWE द्वारा जारी की गई लिस्ट में फिन बैलर को पहला स्थान दिया है. फैंस के लिए हैरान करने वाली बात होगी कि इसमें रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और बिग ई जैसे तगड़े रैसलरों का नाम शामिल नहीं है. भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये है कि इसमें जिंदर महल को 18वां स्थान दिया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com