हर शनिवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाने से आपके कुंडली के दोष समाप्त होते हैं। कुंडली में जब सारे ग्रह राहु और केतु के बीच में आ जाते है तो ग्रहों की यह स्थिति कालसर्प दोष बनाती है।
जिनके भी कुंडली में यह दोष होता है। उन्हें मानसिक तनाव और घर में पारिवारिक कलह होती है। इनके कोई भी आसानी से पूरे नहीं होते हैं। इस कालसर्प दोष को दूर करने के लिए-
1) शनिवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाने से कम होता है। काला कुत्ता न मिले तो किसी भी कुत्ते को खिला सकते हैं।
2) किसी शुभ तिथि पर सुबह जल्दी उठकर स्नान करके शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग के ऊपर तांबे का नाग चढ़ाने से भी यह दोष खतम होता हैं।
3) चांदी के नाग नागिन के जोड़े को नदी में प्रवाहित करें और ईष्टदेव से कालसर्पदोष को दूर करने की प्रार्थना करें।
4) हर रोज शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाये औ र 108 बार ऊँ नमः शिवाय को जप करे। ऐसा करने से भी कालसर्प दोष समाप्त होगा।
5) किसी गरीब को काले रंग का कम्बल और उदड़ की दाल को दान करें। इसके साथ ही किसी भी गरीब का अनादर न करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal