UP इन्वेस्टर्स समिट-2018 में PM करेंगे विजिट, 1069 फाॅरेन- 5 हजार डेलीगेट्स होंगे शामिल
UP इन्वेस्टर्स समिट-2018 में PM करेंगे विजिट, 1069 फाॅरेन- 5 हजार डेलीगेट्स होंगे शामिल

UP इन्वेस्टर्स समिट-2018 में PM करेंगे विजिट, 1069 फाॅरेन- 5 हजार डेलीगेट्स होंगे शामिल

लखनऊ. पीएम नरेंद्र मोदी 2 दिनों तक यूपी में चलने वाले पहले इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होंगे। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ समेत करीब 4 केंद्रीय मंत्री और यूपी के 12 कैबिनेट मंत्री भी शिरकत करेंगे। औद्योगिक विकास की ओर से आयोजित ये प्रोग्राम 21 से 22 फरवरी 2018 तक चेलगा। इसे यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018 के नाम से जाना जाएगा। जानकारी देते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने बुधवार को कहा कि देश-विदेश के कई बड़े बिजनेस घराने भी शामिल होंगे। UP इन्वेस्टर्स समिट-2018 में PM करेंगे विजिट, 1069 फाॅरेन- 5 हजार डेलीगेट्स होंगे शामिल

1069 फाॅरेन इन्वेस्टर्स समेत सैकड़ों बिजनेस मैन इंडिया के इनवाइटेड…

– मंत्री सतीश महाना ने बताया, ”इन्वेस्टर्स मीट में लगभग 1069 फाॅरेन इन्वेस्टर्स को भी बुलाया गया है। जिसमें ज्यादातर एनआरआई ही हैं।” 
– ”साथ ही 5 हजार से ज्यादा डेलीगेट्स विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। इससे 1 लाख करोड़ निवेश आनें की सम्भावना है।” 
– ”तीन पार्टनर कंट्री नीदरलैण्ड, मारीशस तथा फिनलैण्ड के उद्योगपति इस समिटि में शामिल होने की सहमति मिल चुकी है। बाकि देशों के उद्योगपतियों का कन्फर्मेशन भी जल्दी मिल जाएगा।”
– प्रदेश के 22 विभागों को पूंजीनिवेश कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनमें प्रमुख रूप से आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग, ऊर्जा, यूपीएसआईडीसी, ग्रेटर नोएडा, वाईईआईडीए, पर्यटन, डेरी डेवलेपमेंट, सिविल एविएशन तथा पशुधन विभाग शामिल हैं।

दुरुस्त हो व्यवस्था; दुल्हन की तरह सजे लखनऊ

– मंत्री ने कहा, ”प्रदेश सरकार का यह पहला इवेंट है, जो इतने भव्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।” 
– ”समित से एक हफ्ते पहले ही पूरे यूपी को हाईअलर्ट पर रखा जाएगा, जिससे किसी भी तरह का माहौल न बिगड़ने पाए।” 
– ”शहर में जितनी भी होल्डिंग्स लगाई जाएं वो सुंदर एवं आकर्षक होनी चाहिए। अवैध होडिंग को हटाया जाए। यातायात व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। सड़कों को दुरूस्त किया जाए।”
– ”शहर के डिवाइडर मेनटेन होने चाहिए। महत्वपूर्ण एवं दर्शनीय स्थलों पर साफ-सफाई तथा सौन्दर्यीकरण का कार्य प्राथमिकता से होना चाहिए।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com