दिल्ली के द्वारका में एक लाख रुपये के इनामी वांटेड गैंगस्टर राजीव उर्फ मोनू को स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. राजीव पर गैंगस्टर संदीप उर्फ मेंटल और साथी पवन उर्फ पौना की हत्या का आरोप है. इतना ही नहीं इसके खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, इंस्पेक्टर पीसी यादव और संजीव कुमार की टीम को सूचना मिली थी कि 4 जून को डबल मर्डर केस का वांटेड राजीव उर्फ मोनू भरतपुर स्थित बालाजी मंदिर जा रहा है. पुलिस की टीम ने बालाजी मंदिर के पास 5 जून की सुबह मोनू को ट्रेस किया. वह स्विफ्ट कार में था, लेकिन मंदिर के पास भीड़ के कारण बच निकला.
इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया. इसी बीच पता चला कि वह वापस दिल्ली छावला गांव वाया रावता मोड पहुंचेगा. पुलिस ने गंदा नाला रोड पर ट्रैप लगाया और उसे पकड़ने की कोशिश की।, लेकिन मोनू ने भागने का प्रयास किया. इंस्पेक्टर पीसी यादव ने कार के टायर पर फायर किया. कार का बैलेंस बिगड़ गया और वह रुक गई.
कार के रुकते ही गैंगस्टर राजीव ने पुलिस की स्पेशल टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. इसके स्पेशल सेल ने राजीव को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने उसकी कार जब्त करते हुए हिरासत में पूछताछ शुरू कर दी है.
बताते चलें कि पिछले साल द्वारका के बिंदापुर इलाके में भी पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई थी. द्वारा के मेट्रो पिलर नंबर 68 के पास पंजाब पुलिस और फरार चल रहे बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने चार बदमाशों को धर दबोच लिया था.
पुलिस को सूचना मिली थी कि द्वारा के बिंदापुर में मेट्रो पिलर नंबर 68 के पास एक घर में 5 बदमाश छिपे हुए है. पंजाब पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. यह देखते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग किया. करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग के बाद बदमाश काबू में आए.
इसके बाद पुलिस ने चार बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार होने में कामयाब हो गया. गिरफ्तार बदमाश कार लुटेरे बताए जा रहे थे. पुलिस को इनके पास से कई हथियार मिले थे. इसी बीच सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी. पंजाब और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की थी.