इनकम टैक्स टी टीम ने सोमवार को अलीगढ़ में मीट कारोबारी के घर और फैक्ट्री पर छापामारी की तो ये खबर शहर में फैली तो हर कोई जानने के लिए उत्सुक रहा कि क्या मिला। टीम ने यहां सुरक्षाकर्मियों के साथ छापा मारा है।

अलीगढ़ के बड़े मीट कारोबारी हाजी जहीर के सराय मियां आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। सोमवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम अलीगढ़ पहुंची। केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ टीम ने छापामार कार्रवाई की है। स्थानीय पुलिस को इस छापामार कार्रवाई के दौरान दूर रखा गया है।
विदेशों में सप्लाई होता है मीट
बताया गया है कि हाजी जहीर की मीट की दो फैक्ट्री हैं। विदेशों में मीट का निर्यात होता है। दिल्ली में भी इसका आफिस है। जहीर वर्तमान में किसी पार्टी में नहीं हैं हालांकि वे पहले बसपा में रहे हैं। एसएसपी का कहना है कि हाजी के सराय मियां स्थित घर के आलावा अल्दुआ और अलहम मीट फैक्ट्री में टीम आई हुई हैं। हाजी जाहीर घर में मौजूद हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal